 |
Love you Papa❤️ |
‘उस पिता का कभी अपमान मत करना,
जिसने दिन-रात काम किया
ताकि आपके सपने पूरे हो सकें।‘
*
‘सर पर पापा का हाथ,
किसी खज़ाने से कम नही।‘
*
#RESPECT YOUR FATHER
क्योंकि आपको पता भी नही होता,
आपकी जरूरते पूरी करने के लिए,
एक पिता क्या कुछ कर जाता है।
*
पिता नींम के पेड़ जैसा होता है,
जिसके पत्ते भले ही कड़वे सही,
मगर हमेशा ठंडी छाँव देते हैं।
*
पिता डरता नही है मौत से,
उसे फिक्र इस बात की होती है कि
मेरे बाद मेरे बच्चो का क्या होगा..
*
‘ज़िन्दगी जीने के लिए पापा की दौलत नही,
पापा का साया ही काफी है।‘
*
जताते भी नही पर प्यार बेसुमार करते है,
‘मेरे पापा’
*
शोहरत भी मिलेगी,दौलत भी मिलेगी,
करते रहना सेवा माँ-बाप की,
रहमत भी मिलेंगी, ज़न्नत भी मिलेंगी।
*
‘ PAPA के नाम से जाने जाते है,
बस इसी बात का घमंड है।
*
दुनिया मे सिर्फ पापा ही है,
जो चाहते है, मेरे बच्चे
मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो।
*
‘वक़्त बीतने के बाद समझ आता है,
पापा की हर बात सही कहा करते थे।‘
*
‘जो मांगू दे दिया कर ए ज़िन्दगी,
कभी तो मेरे पापा जैसी बन कर दिखा।‘
*
नसीब वाले हैं वो,
जिनके सर पर अपने पापा का हाथ है।
*
ख़ुदा से कम नही है, ओहदा उस बाप का,
जिसने कितनी ही ख्वाहिश कुर्बान कर दीं,
अपनी औलाद की खुशियों के लिए।
*
जाने कितने दुखः कमाता है, वो पिता
बच्चों की खुशियां खरीदने के लिए।
*
 |
Love You Papa ❤️ |
वो इंसान ‘पापा’ही है,
जिसके साये में बेटियां राज़ करती हैं।
*
‘बेटीयों के लिए PAPA क्या है,
ये सिर्फ बेटियाँ ही जानती हैं।‘
*
हर बेटी के लिए वह पल बहुत खूबसूरत होता है,जब उसके पापा कहते “तू मेरी बेटी नही बेटा है”
*
हर बात पर ज़िद्द, हर बात पर नखरें,
अपने पापा के घर पर ही पूरी होती हैं।
*
‘वक़्त के साथ सब बदलता है,
लेकिन माँ-बाप का प्यार वक़्त का मोहताज नहीं।‘
*
मुझे रख दिया छाँव में,
खुद चलते रहे धूप में,
मैंने देखा है अपने पापा को
फ़रिश्ते के रूप में।
*
लोग कहते हैं,
किसी के जाने से दुनिया नही रुकती,
लेकिन यह कोई नही जानता,
लाखों लोग मिल जाए फिर भी
पापा की कमी पूरी नही हो सकती।
*
Nice one achha h wow
ReplyDeleteVery nice and attractive blog
ReplyDeleteKeep it up....