Irfan Khan's famous dialogues..{इरफ़ान ख़ान के famous डायलॉग}
इरफ़ान खान जितने अच्छे अदाकार थे उतनी ही अच्छी डायलॉग डिलीवरी करते थे,हर किसी के दिल पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान अपने डायलॉग के लिए भी दर्शकों के बीच काफी चर्चित रहते थे।29 अप्रेल 2020, बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. तो आइये लेे चलते है इन बेहतरीन डायलॉग की तरफ..
Filmy status for whatsapp, facebook etc
"अक्सर हर देश बड़ी समस्याएं सुलझाने के चक्कर में यह भूल जाता है, की उसकी कितनी बड़ी कीमत उसके अपने लोगों को चुकानी पड़ती है।"फ़िल्म-गुंडे
फ़िल्म-जज़्बा
फ़िल्म - चॉकलेट
"पर्दा नहीं जब कोई खुदा से..बन्दों से पर्दा करना क्या"
फ़िल्म - द किलर
"लोग हर पेशे में खुदको गुलाम कहते है..हम इश्क़ करने वाले शायरी को काम कहते है"
फ़िल्म - करीब-करीब सिंगल
आशा है, आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा..इसे दोस्तो के साथ शेयर करना न भूलें... इस पोस्ट के विषय मे अपनी राय कंमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
इसके साथ ही पढ़िये ऋषि कपूर के यादगार डायलॉग ।
Kya bat h wah
ReplyDeleteThanks :)
Deletethis is nice collection...
ReplyDelete